Showing posts with label President Election Vote Counting. Show all posts
Showing posts with label President Election Vote Counting. Show all posts

Tuesday 25 July 2017

कोविंद को 7 पूर्व राष्ट्रपतियों से ज्यादा वोट मिले, प्रणब को पीछे नहीं छोड़ पाए

नई दिल्ली. राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को 7,02,044 वोट मिले। उन्हें 65 साल के दौरान राष्ट्रपति बने 7 कैंडिडेट्स से ज्यादा वोट हासिल हुए। हालांकि वे कलाम और प्रणब मुखर्जी समेत 6 राष्ट्रपतियों से आगे नहीं निकल पाए। बता दें कि इन चुनावों में अब तक सबसे ज्यादा वोट (9,56,290) के. आर. नारायणन को 1997 में मिले थे। वहीं, ऐसे चुनावों में अब तक की सबसे ज्यादा (99%) वोटिंग 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में ही हुई थी। एनडीए को उम्मीद थी कि कोविंद को 70% वोट मिलेंगे। लेकिन वे 65.65% वोट हासिल कर पाए। किसे-कितने वोट मिले...

# इनसे पीछे रह गए कोविंद

2012प्रणब मुखर्जी7,13,763
2002अब्दुल कलाम9,22,884
1997के. आर. नारायणन9,56,290
1987आर. वेंकटरमण7,40,148
1982ज्ञानी जैल सिंह7,54,113
1974फखरुद्दीन अली अहमद7,54,113
इस बार किसे कितने वोट?
कुल वोटिंग हुई थी:
 10,69,358
जीत के लिए जरूरी थे: 5,34,680 
मीरा को मिले: 3,67,314
कोविंद को मिले: 7,02,044 यानी कुल वोटों के 65.65% और मीरा से दोगुने
कहां से कितने वोट मिले?
- कोविंद को सांसदों ने 3,69,576 और 31 विधानसभा के विधायकों ने 3,32,468 वोट दिए।
- मीरा को सांसदों से 1,59,300 और विधायकों से 2,08,014 वोट मिले।
बिहार में रहा करीबी मुकाबला
कोविंद:
 22,490 वोट
मीरा: 18,867 वोट
- बता दें कि मीरा कुमार बिहार से सांसद रही हैं, कोविंद यहां गवर्नर थे। एनडीए ने कोविंद को समर्थन दिया था।
सबसे कम वोट कहां से
कोविंद को सबसे कम 48 वोट मिजोरम से हासिल हुए। वहीं, मीरा कुमार को आंध्र प्रदेश से एक भी वोट नहीं मिला।
Source:-Bhaskar
View more about our services:-Linux Reseller hosting